Indian Coast Guard rescues crew of fishing boat : भारतीय तटरक्षक बल ने मछली पकड़ने वाली एक नौका में पानी भर जाने के बाद उसके चालक दल के 8 सदस्यों को बचा लिया और गुरुवार को उन्हें सुरक्षित यहां वापस लाया गया। चालक दल में 10 सदस्य थे। यह नौका आंध्र प्रदेश में कृष्णापटनम से पूरब करीब 60 नौटिकल मील की दूरी पर फंस गई थी।
रक्षा विभाग के एक बयान में बताया गया है कि तटरक्षक बल को बुधवार को चेन्नई की पेरिया नायागी नामक एक नौका से संकट में फंस जाने का संदेश मिला। यह नौका आंध्र प्रदेश में कृष्णापटनम से पूरब करीब 60 नौटिकल मील की दूरी पर फंस गई थी। मैरीटाईम रिस्क्यू कोर्डिनेशन सेंटर (एमआरसीसी) ने तीन व्यापारिक जहाजों को सहायता के लिए उधर भेजा।