स्कोरटा द्वीप पर चक्रवात में फंसे 38 भारतीय, मदद के लिए नौसेना ने चलाया ऑपरेशन निस्तार
रविवार, 3 जून 2018 (08:14 IST)
नई दिल्ली। नौसेना ने चक्रवात के चलते स्कोरटा द्वीप के आसपास फंसे करीब 38 भारतीयों को निकालने के लिए एक अभियान शुरू किया है। नौसेना ने भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन निस्तार के तहत आईएनएस सुनयना को तैनात किया है।
नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिमी अरब सागर में तैनात आईएनएस सुनयना अब मानवीय एवं आपदा राहत के लिए स्कोरटा द्वीप की ओर जा रहा है।
प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि नौसेना ने स्कोरटा के आसपास फंसे हुए करीब 38 लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन निस्तार शुरू किया है।
गौरतलब है कि चक्रवात मेकुनु ने ओमान और स्कोरटा द्वीप के विभिन्न हिस्सों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। (भाषा)