भारतीय कामगारों से दुर्व्यवहार मामले में सरकार गंभीर

सोमवार, 5 जनवरी 2015 (12:34 IST)
नई दिल्ली। श्रीलंका में एक भारतीय कंपनी द्वारा 77 भारतीय कामगारों के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के मामले को भारत सरकार गंभीरता से ले रही है और सरकार ने उनकी तत्काल घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए कोलंबो में आयोग को निर्देश भी दिया।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक सरकार दोषी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने पर भी विचार कर रही है।

सूत्रों ने रविवार को बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त यश सिन्हा को सभी कामगारों की तत्काल घर वापसी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सुषमा प्रवासी भारतीय मामलों की भी मंत्री हैं।

श्रीलंका में क्या भारतीयों को बंधक बनाया गया था? इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि यह श्रम से जुड़ा मामला है। हमारा आयोग पहले ही मामले को कंपनी के समक्ष रख चुका है और हम मामले का हल निकालने की कोशिश में जुटे हैं तथा उम्मीद है कि इस संबंध में मंगलवार तक समाधान निकल जाएगा।

विवाद में शामिल ज्यादातर कामगार उत्तरप्रदेश और बिहार से हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर मामले को सुलझाने में उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें