इन वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि कंगना की फ्लाइट के दौरान कई मीडिया संस्थानों के कर्मी फ्लाइट में मौजूद हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं, कई पत्रकारों ने ठीक से मास्क ही नहीं लगाए हुए हैं।
दरअसल, यह कंगना के हिमाचल से चंडीगढ़ जाने वाले दिन की घटना है। यहां से उन्होंने मुंबई के लिए फ्लाइट ली थी। उनका महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार के साथ विवाद चल रहा है और उसी दिन बीएमसी ने बांद्रा के पाली हिल में उनका ऑफिस गिरा दिया था।
बता दें कि कुछ समय पहले नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर कहा था कि 'एक एयरक्राफ्ट में यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालते हुए अपमानजनक और उकसाऊ व्यवहार करना बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। उनका यह ट्वीट स्टैंड-अप कॉमिक कुणाल कामरा के एक टीवी एंकर के साथ हुए एपिसोड के बाद आया था, जिसमें कामरा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने इंडिगो की फ्लाइट में एंकर के साथ बदतमीजी की थी। इसके बाद इंडिगो ने कामरा पर अपनी एयरलाइन में यात्रा करने के लिए छह महीनों के लिए बैन लगा दिया था।