कंगना रनौट ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा ऑफिस 15 जनवरी को खुलने वाला था। इसके बाद कोरोना ने हमें सभी को निशाना बनाया, जिसके चलते हम में से अधिकांश ने काम नहीं किया। इसे रेनोवेट करने के लिए पैसे नहीं हैं, मैं उन तबाह ऑफिस से काम करूंगी।
बता दें कि कंगना रनौट अपने ऑफिस पहुंची थीं और कुछ मिनटों तक गाड़ी के अंदर से ही बाहर पसरे मलबे को एकटक देखती रहीं। इसके बाद वह गाड़ी से उतरकर ऑफिस के अंदर गईं और बारी-बारी ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर पर गईं।