नई दिल्ली। इंडिगो द्वारा बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द किए जाने से 1.08 लाख से अधिक यात्री प्रभावित हुए। यह बात सरकारी आंकड़े में सामने आई है। वर्ष के पहले 5 महीने यानी कि मई तक इस एयरलाइन कंपनी ने 1,824 उड़ानें रद्द कीं जिससे 1,08,549 यात्री प्रभावित हुए, जो कि घरेलू विमान कंपनियों में सबसे अधिक है।
इस बारे में प्रतिक्रिया पूछे जाने पर इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा कि जनवरी से मई तक उड़ानों के रद्द होने के कारण में निओ विमानों का सेवा में न होना, आपूर्ति में देरी और देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग समय पर खराब मौसम रहा। प्रवक्ता ने कहा कि अधिकतर रद्दीकरण की योजना पहले से बनाई जाती है। (भाषा)