कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं अपनी दादी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज पार्टी मुख्यालय से इंदिरा गांधी स्मृति संग्रहालय तक मार्च निकालकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा एवं कुछ अन्य नेताओं के साथ कांग्रेस मुख्यालय 24, अकबर रोड से एक सफदरजंग रोड तक पैदल पहुंचे और श्रीमती गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।