इस सूची में पहले स्थान पर सिक्किम के राज यादव, दूसरे पर मिजोरम की शशांक आला, तृतीय तमिलनाडु के संदीप नंददोरी, चौथे पर राजस्थान के अतहर आमिर खान, पांचवें नंबर पर छत्तीसगढ़ के अवनीश शरण, सातवें नंबर पर राजस्थान के जितेंद्र सोनी, आठवे नंबर पर जम्मू कश्मीर के शहीद इकबाल चौधरी तथा 10वें नंबर पर तेलंगाना के ए श्री देवसेना रहे।