नौसेना को मिला युद्धपोत किलटन, दुश्मन के छुड़ा देगा छक्के...

सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (18:33 IST)
नई दिल्ली। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अत्याधुनिक हथियारों और प्रौद्योगिकी से लैस देश में ही बने पनडुब्बी रोधी घातक युद्धपोत आईएनएस किलटन को सोमवार को नौसेना के बेड़े में शामिल किया, जिससे नौसेना की मारक क्षमता बढ़ गई है। 
 
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा तथा कई अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में रक्षामंत्री ने विशाखापत्तनम स्थित नौसैनिक बंदरगाह में आयोजित समारोह में पनडुब्बियों को मार गिराने में सक्षम कामोर्ता श्रेणी का यह युद्धपोत नौसेना को सौंपा। इसका डिजाइन खुद नौसेना ने ही तैयार किया है और निर्माण कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने किया है।
 
क्या है आईएनएस किलटन की खासियत

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी