भारतीय नौसैनिक पोत आईएनएस मुंबई, पनडुब्बी शिशुमार मार्ग में अनेक अभ्यास करने के बाद ओमान पहुंचे हैं, जबकि आईएनएस कोच्चि दक्षिणी हिन्द महासागर की ओर बढ़ रहा है। भारतीय नौसैनिक पोत एवं पनडुब्बी ने लंबे अरसे बाद किसी विदेशी बंदरगाह पर लंगर डाला है। नौसेना की पश्चिमी कमान ने पश्चिमी अरब सागर और दक्षिणी हिन्द महासागर में दो नौसैनिक पोत, एक पनडुब्बी एवं दो लंबी रेंज वाले समुद्री टोही विमान तैनात किए हैं।