मुंबई। Nita Mukesh Ambani Cultural Center : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में दुनिया के सबसे सफल और पसंदीदा ब्रॉडवे म्यूजिकल्स में से एक 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' का शो बुधवार से देखा जा सकता है।इंटरनेशनल ब्रॉडवे म्यूजिकल शो ने पहली बार भारत में कदम रखा है। यह शो 7 बार प्रतिष्ठित टोनी पुरस्कार जीत चुका है।
1930 के ऑस्ट्रिया की पृष्ठभूमि से जन्मा यह शो दिखाता है कि कैसे संगीत, रोमांस और खुशियों के जरिए जीवन के संघर्षों पर विजय पाई जा सकती है। इस क्लासिक प्रोडक्शन में 'माई फेवरेट थिंग्स', 'डो रे मी', 'द हिल्स आर अलाइव' और 'सिक्सटीन गोइंग ऑन सेवेंटीन' जैसे 26 बेहतरीन गीत शामिल हैं।
'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' की फाउंडर और चेयरपर्सन श्रीमती नीता एम अंबानी ने कहा, एनएमएसीसी में भारत में पहले इंटरनेशनल ब्रॉडवे म्यूजिकल 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' को पेश करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। भारत की श्रेष्ठ विरासत का प्रदर्शन हमने 'द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल' में किया था और अब हम, अब तक के सबसे पसंदीदा इंटरनेशनल म्यूजिकल्स में से एक को भारत लाने पर रोमांचित हैं।
ऑस्ट्रिया की सुंदर पृष्ठभूमि, लाइव ऑर्केस्ट्रा और मंच पर लाइव गायन दर्शकों को 1930 के ऑस्ट्रिया में ले जाते हैं। 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' प्रेम, खुशी, हंसी और संगीत का एक असाधारण आयोजन है। इंटरनेशनल शो जिन्हें अब तक सिर्फ विदेशों में देखने जाना पड़ता था, वे अब देश में ही देखे जा सकते हैं।