मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन ने रविवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में 16 हजार वर्गफुट में फैले, आर्ट हाउस को लॉन्च किया। कल्चरल सेंटर के मेगा लॉन्च का आज तीसरा दिन था। लॉन्च कार्यक्रम में अंबानी परिवार की चार पीढ़ियां एक साथ नजर आई।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फ्रांचेस्को क्लेमेंटे, अनसेल्म कीफ़र और सेसिली ब्राउन कलाकारों के काम को भारत में पहली बार प्रदर्शित किया गया है। भारतीय कलाकारों भूपेन खखर, शांतिबाई, रंजनी शेट्टार और रतीश टी के काम को भी यहां देखा जा सकता है।
विश्वस्तरीय कला प्रदर्शनियों से लेकर तकनीक या शिक्षा से जुड़ी वर्कशॉप और कार्यक्रम भी यहां आयोजित किए जा सकते हैं। नई प्रतिभाओं को सामने लाने और कला को बढ़ावा देने में आर्ट हाउस अहम भूमिका निभाएगा। वैश्विक मंच मिलने से भारत के युवा कलाकारों की प्रतिभा को दुनिया में नई पहचान मिलेगी। Edited By : Sudhir Sharma