जालंधर में प्रतियोगिता के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि यह घटना नए सीएम भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह के ठीक एक दिन पहले हुई है। बुधवार को वे शपथ लेंगे, ऐसे में पंजाब में कानून व्यवस्था को मान के लिए एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
नकोदर के SSP सातेंद्र सिंह ने बताया कि 4 लोग आए थे, जिन्होंने संदीप के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में उसकी मौत हो गई। SSP ने बताया कि संदीप वहां खेलने के लिए नहीं गये थे। वहां उन्हें सम्मानित किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर अंधाधुंध गोलियां चला दी।
एक पेशेवर कबड्डी खिलाड़ी के रूप में संदीप नांगल स्टॉपर की पॉजिशन में खेलते थे। उनके फैन्स उन्हें ग्लेडिएटर बुलाते थे। उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कबड्डी की दुनिया पर राज किया और पंजाब के अलावा कनाडा, यूएसए, यूके में बहुत अच्छा खेला।