भाषाई ई-मेल सेवा डेटामेल को संचालित करने वाली कंपनी डेटा एक्सजेन प्लस टेक्नोलॉजी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय डेटा ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि भारत को एक ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र, जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और अन्य सामग्री शामिल हैं, के विकास का जश्न मनाना चाहिए जिसने मिलकर इंटरनेट को सही मायने में समावेशी बना दिया है।
उन्होंने कहा कि हिन्दी के साथ ही अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में बुनियादी इंटरनेट अवसंरचना के साथ डोमेन नेम ने देश में डिजिटल खाई को पाटने में उत्प्रेरक का काम किया है। देश में करीब 55 करोड़ लोग अपनी भाषा के रूप में हिन्दी का उपयोग कर रहे हैं। इस वजह से डेटामेल द्वारा संचालित भाषाई ई-मेल सेवा उन लाखों लोगों को इंटरनेट शक्ति प्रदान करती है, जो अंग्रेजी से खासे परिचित नहीं हैं।