विज्ञान संकाय के विद्यार्थी इन परीक्षाओं के लिए 31 अक्टूबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार www.olympiads.hbcse.tifr.res.in पर उपलब्ध फॉर्म भर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन भारत सरकार की ओर से होमी भाभा सेंटर ऑफ साइंस एजुकेशन (HBCSE)और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है।
भारतीय ओलंपियाड (Indian Olympiad) मैथ्स, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायोलॉजी, एस्ट्रोनॉमी और जूनियर साइंस विषयों के लिए आयोजित किया जाता है। हालांकि साइंस विषयों के लिए होने वाला नेशनल ओलंपियाड प्रोग्राम कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित हुआ है। यही कारण है कि ओलंपियाड की तीन चरणों की प्रक्रिया अब दो चरणों में पूरी की जा रही है।
प्रथम चरण में IOQ Exam 3.30 घंटे की होगी, जो दो भागों में ली जाएगी। उसके बाद दूसरा स्टेज होगा ओरिएंटेशन कम सेलेक्शन कैंप (OCSC) का होगा। परीक्षा पैटर्न, सिलेबस समेत अन्य पूरी डिटेल वेबसाइट से हासिल की जा सकती है।