अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में यूपी सरकार ने फैसले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थान 9 से 11 नवंबर तक बंद रखे जाएंगे और इस संबंध में सभी डीएम को सूचना भेजी जा रही है और 12 नवंबर को गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में छुट्टी होने के कारण स्कूल-कॉलेज अब 13 नवंबर को ही खुल पाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर छुट्टी बढ़ाई भी जा सकती है।
अयोध्या जमीन विवाद पर 3 जजों की खंडपीठ जस्टिस एसयू खान, जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस डीवी शर्मा ने 2-1 की मेजॉरिटी से फैसला सुनाया। कोर्ट ने 2.77 एकड़ की विवादित जमीन में रामलला विराजमान, निर्मोही अखाड़ा और UP सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड तीनों का मालिकाना हक मानकर इन तीनों के बीच जमीन का बंटवारा करने का निर्देश दिया था।