अधिकारियों ने बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार ने सभी जिलों में अस्थायी जेल बनाई है जबकि कुछ स्थानों पर इंटरनेट सेवाओं पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है ताकि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें न फैलाईं जाए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री और राज्य सरकार के बीच नियमित संवाद जारी है और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के 4,000 जवान उत्तरप्रदेश में तैनात किए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर 670 लोगों पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित की जा सकती हैं। अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, वहीं राज्य के हर जिले में अस्थायी जेल बनाए गए हैं।
राज्य सरकार ने 31 जिलों को संवेदनशील बताया है। पूरे उत्तरप्रदेश में पहले ही सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है जिसके तहत 5 या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध है। अयोध्या पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां यह विवादित ढांचा बना है। सुरक्षा की विभिन्न श्रेणी बनाई गई है और हर एक आगंतुतक की जांच की जा रही है।