11 फरवरी को जारी पब्लिक नोटिस में बीमा नियामक ने लोगों को सावधान करते कहा है कि मेसर्स डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस के साथ बीमा कारोबार को लेकर वे कोई ट्रांजेक्शन न करें। इरडा के पब्लिक नोटिस में कहा है कंपनी ने अपने बारे में लिखा है कि वह कार, बाइक, ऑटो और बस का इंश्योरेंस कवर उपलब्ध कराती है। हालांकि इरडा ने अब इस फर्जी कंपनी से सावधान रहने को कहा है।