सावधान, डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस से न कराएं बीमा, IRDA ने बताया फर्जी कंपनी

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (09:36 IST)
नई दिल्ली। बीमा नियामक इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडा) ने मोटर इंश्योरेंस उपलब्ध कराने वाली एक फर्जी कंपनी को लेकर लोगों को चेताया है। इरडा ने लोगों को सावधान किया है कि मेसर्स डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस के साथ बीमा कारोबार को लेकर वह कोई ट्रांजेक्शन न करें।
 
ALSO READ: महामारी हो या साधारण बीमारी आपके भीतर ही छुपी है शक्ति उसे हराने की
इरडा ने मोटर इंश्योरेंस उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी को लेकर सभी लोगों को आगाह किया है। कंपनी ने 1 दिन पहले 11 फरवरी को एक पब्लिक नोटिस जारी कहा है कि बेंगलुरु की डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस कंपनी को इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने के लिए कोई लाइसेंस नहीं जारी हुआ है।

बीमा नियामक ने सभी लोगों से इस कंपनी से सावधान रहने का आग्रह किया है और कहा है कि वे इस फर्जी मोटर इंश्योरेंस कंपनी के फर्जीवाड़े में न फंसें।
 

11 फरवरी को जारी पब्लिक नोटिस में बीमा नियामक ने लोगों को सावधान करते कहा है कि मेसर्स डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस के साथ बीमा कारोबार को लेकर वे कोई ट्रांजेक्शन न करें। इरडा के पब्लिक नोटिस में कहा है कंपनी ने अपने बारे में लिखा है कि वह कार, बाइक, ऑटो और बस का इंश्योरेंस कवर उपलब्ध कराती है। हालांकि इरडा ने अब इस फर्जी कंपनी से सावधान रहने को कहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी