इरोम शर्मिला 16 साल बाद आज खत्म करेंगी अनशन

मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (10:24 IST)
इंफाल। मणिपुर की ‘लौह महिला’इरोम चानू शर्मिला आज सुबह अपना 16 साल से जारी उपवास तोड़ेंगी. अधिकारों के लिए होने वाले आंदोलनों का चेहरा बन चुकी 44 वर्षीय शर्मिला आज स्थानीय अदालत में अपना उपवास खत्म करेंगी।
 
इरोम शर्मिला को आज न्यायिक मेजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। जब वे उपवास तोड़ लेंगी तो उन्हें न्यायिक हिरासत से रिहा कर दिया जाएगा.
 
सैन्य बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) को खत्म करने की मांग को लेकर 16 साल पहले उन्होंने उपवास शुरू किया था। शर्मिला को जीवित रखने के लिए कैदखाने में तब्दील हो चुके अस्पताल में उन्हें साल 2000 से ही नाक में ट्यूब के जरिए जबरन खाना दिया जा रहा था।
 
उल्लेखनीय है कि उन्होंने पिछले महीने उपवास तोड़ने की घोषणा की थी और कहा था कि वह चुनाव लडेंगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें