ईशा अंबानी के प्री वेडिंग समारोह में देश-विदेश की प्रमुख हस्तियों का जमावड़ा

रविवार, 9 दिसंबर 2018 (22:34 IST)
उदयपुर। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी की पुत्री ईशा अंबानी के यहां होने वाले प्री वेडिंग समारोह में शिरकत करने के लिए देश-विदेश की प्रमुख हस्तियों के आने का सिलसिला रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
 
सूत्रों के अनुसार विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उद्योगपति रतन टाटा, अभिनेत्री दीपिका रणवीर, जूही चावला, रेखा, दिशा पाटनी, सि़द्धार्थ मल्होत्रा, मनीष पॉल, क्रिकेटर हरभजनसिंह व उनकी पत्नी गीता बसरा, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, एचटी ग्रुप की चेयरपर्सन शोभना भरतिया, उद्योगपति सुनील मुंजाल सहित कई विदेशी मेहमान झीलों की नगरी पहुंचे।
 
इस अवसर पर उदयपुर सिटी पैलेस के माणक चौक में हॉलीवुड सिंगर बियोंसे सहित अन्य ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी