उन्होंने ट्वीट किया कि बेशक एक ऐसे क्षेत्र में एक प्रांत की स्थापना, जहां इसके वास्तविक नियंत्रण जैसा कुछ नहीं है, बेतुका है लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। आईएसआईएस ने शाखा के भौगोलिक नियंत्रण पर विस्तार से जानकारी नहीं दी।
आईएस ने मैसेजिंग ऐप 'टेलीग्राम' के जरिए 10 मई को संक्षिप्त बयान में कहा था कि मशीनगनों से लैस इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी कश्मीर के शोपियां जिले के अमशिपुरा गांव में भारतीय सुरक्षा बलों के साथ भिड़ गए थे जिसमें उनमें से कई मारे गए या घायल हुए। हालांकि बयान में यह उल्लेख नहीं किया गया कि कथित झड़प कब हुई थी।