जम्मू। शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शोपियां के हिंद सीता पोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। यहां आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों और जम्मु-कश्मीर पुलिस के जवानों ने सुबह तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। इसके साथ ही इस साल अभी तक सुरक्षाबलों ने अभी तक 85 आतंकी मार गिराए हैं।
मारे गए आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए है। इनके पास से कई हथियार और अन्य विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। दोनों आतंकवादी कई संबंधित हमलों में वांछित थे। सूत्रों के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान निकलोरा के बशारत अहमद और खासीपोरा के तारिक अहमद के रूप में की गई है।
एसपीओ से आतंकी बने तारिक अनवर को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। तारिक पिछले साल 26 अप्रैल को पुलिस पोस्ट पखेरपोरा से अपनी सर्विस राइफल के साथ भाग गया था। इस बीच मुठभेड़ के मद्देनजर अधिकारियों ने दक्षिणी जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।
इससे कुछ दिन पहले भी शोपियां के इमाम साहब में तीन आतंकी मारे गए थे। ये आतंकी एक तीन मंजिला बिल्डिंग में छिपे थे। इसी तरह 25 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहारा कस्बे में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इस एनकाउंटर में बीजबेहारा के सफदर अमीन और अनंतनाग के बुरहान को मार गिराया गया था। दोनों हिज्बुल मुजाहिदिन आतंकी संगठन से संबंध रखते थे।
वहीं, 13 अप्रैल को शोपियां में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। 6 अप्रैल को भी शोपियां के इमाम साहिब इलाके में सेना ने दो आतंकियों का मार गिराया था। 28 मार्च को भी सुरक्षा बलों ने शोपियां और हंदवाड़ा में पांच आतंकियों को मार गिराया था।
3 मई को सुरक्षाबलों ने शोपियां में ही तीन आतंकियों को मार गिराया था। इसमें हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर लतीफ टाइगर भी शामिल था। टाइगर उन 10 आतंकियों में आखिरी कमांडर था, जो बुरहान वानी से जुड़े थे।
2015 में हिजबुल कमांडर रहे बुरहान वानी के साथ आतंकियों की एक तस्वीर जारी हुई थी। सुरक्षाबलों ने 8 जुलाई 2016 में बुरहान वानी को मार गिराया था। बाद में उसकी गैंग के कई साथी भी मारे गए थे।