जम्मू। शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शोपियां के हिंद सीता पोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। यहां आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों और जम्मु-कश्मीर पुलिस के जवानों ने सुबह तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। इसके साथ ही इस साल अभी तक सुरक्षाबलों ने अभी तक 85 आतंकी मार गिराए हैं।
इससे कुछ दिन पहले भी शोपियां के इमाम साहब में तीन आतंकी मारे गए थे। ये आतंकी एक तीन मंजिला बिल्डिंग में छिपे थे। इसी तरह 25 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहारा कस्बे में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इस एनकाउंटर में बीजबेहारा के सफदर अमीन और अनंतनाग के बुरहान को मार गिराया गया था। दोनों हिज्बुल मुजाहिदिन आतंकी संगठन से संबंध रखते थे।
वहीं, 13 अप्रैल को शोपियां में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। 6 अप्रैल को भी शोपियां के इमाम साहिब इलाके में सेना ने दो आतंकियों का मार गिराया था। 28 मार्च को भी सुरक्षा बलों ने शोपियां और हंदवाड़ा में पांच आतंकियों को मार गिराया था।