ताजमहल में इसराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (10:41 IST)
आगरा। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा जाएंगे। नेतन्याहू 12:30 बजे तक ताजमहल में रहेंगे।

दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल के दीदार के लिए इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू पत्नी सारा के साथ मंगलवार को करीब पौने ग्यारह बजे आगरा पहुंच गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे से वह सीधे होटल पहुंचे। जहां से वह ताजमहल जाएंगे।
 
नेतन्याहू के जाने के बाद ताजमहल आम पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। आगरा में नेतन्याहू करीब 4 घंटे रहेंगे। ताजमहल के दीदार के बाद होटल में कुछ देर आराम करेंगे। फिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ लंच करेंगे।
 
नेतन्याहू के ताजमहल दौरे को लेकर आगरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान आम पर्यटकों को एंट्री नहीं मिलेगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें