इसरो के मंगल यान ने भेजे 'फोबोस' के चित्र

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2014 (23:22 IST)
चेन्नई। मंगल की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश करने के करीब 20 दिन बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मंगल यान ने मंगलवार को इस लाल ग्रह के दो प्राकृतिक उपग्रहों में सबसे बड़े ‘फोबोस’ के चित्र भेजे।
राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने एक छोटी सी फुटेज अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा की है जिसका कैप्शन है, मंगल के दो प्राकृतिक उपग्रहों में सबसे बड़े फोबोस को मंगल के ऊपर अपनी विशिष्ट कक्षा में पश्चिम से पूर्व की ओर जाते देखा जा सकता है। 
 
इसरो ने कहा कि तस्वीरें जमीन से 66275 किलोमीटर की ऊंचाई से ली गई। फोबोस के साथ ही मंगल के दूसरे प्राकृतिक उपग्रह ‘देईमोस’ की खोज 1877 में की गई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें