ISRO आज छोड़ेगा ताकतवर रक्षा सैटेलाइट, बनेगा अंतरिक्ष में भारत की दूसरी खुफिया आंख, PSLV रॉकेट की 50वीं उड़ान
भारतीय उपग्रह को 576 किमी कक्षा में रखा जाएगा और इसकी उम्र 5 साल होगी। यह भारतीय उपग्रह अपने साथ 9 छोटे उपग्रहों को ले जाएगा। इनमें इजराइल, इटली, जापान का एक-एक और अमेरिका के 6 उपग्रह शामिल होंगे।