ड्रिेंक नहीं कटहल ने बजा दी ब्रेथ एनालाइजर की सीटी, पुलिस वाले भी हुए हैरान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 23 जुलाई 2025 (13:31 IST)
आमतौर पर ब्रेथ एनालाइजर की घंटी तब बजती है, जब किसी ने शराब पी रखी हो, लेकिन एक अजीब वाकया सामने आया है, जिसमें बिना शराब का सेवन किए एक शख्‍स को जब ब्रेथ एनालाइजर लगाया गया तो उसकी घंटी बज गई। यह देखकर चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।

दरअसल, ऐसा ही एक मामला KSRTC के ड्राइवर्स का सामने आया है। दरअसल, पुलिस ने जब उनको टेस्ट के लिए रोका तो कुछ का टेस्ट पॉजिटिव आया, जबकि उन्होंने शराब पी भी नहीं रखी थी। बाद में पता चला कि यह रिजल्ट कटहल खाने की वजह से आ रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक KSRTC के ड्राइवरों को ट्रैफिक पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका। इस दौरान ड्राइवर्स पूरी ईमानदारी के साथ लाइन में खड़े हो गए। यहां हैरानी की बात ये थी कि उन्होंने शराब नहीं पी रखी थी, लेकिन फिर भी ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में वह फेल हो गए। मशीन में 10 की रीडिंग दिखाई दी, जो तय नियमों की सीमा से बाहर थी। डाइवर्स ने कहा कि उन्होंने नशा नहीं किया है। इसके बाद पुलिस से दोबारा टेस्ट करने की बात कही गई।

कटहल खाने से फेल हुआ टेस्ट : पुलिस को ड्राइवर्स ने बताया कि उन्होंने शराब तो नहीं पी, लेकिन उन्होंने कुछ देर पहले कटहल खाया था। इसकी वजह से ही टेस्ट में रीडिंग सही नहीं आई है। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने खुद पर यह टेस्ट करने का फैसला किया। इसमें पहला टेस्ट तो उनका सही आया, लेकिन जैसे ही कटहल खाने के बाद टेस्ट किया गया तो वह टेस्ट फेल हो गया। इसमें शख्स को नशे की हालत में बताया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि कटहल खाने से मुंह में इथेनॉल के अंश रह जाते हैं। इसके बाद जब टेस्ट किया जाता है तो वह पॉजिटिव आता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी