सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के जवानों का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जवान वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडयो में खास बात यह है कि बर्फबारी के बीच घुटने तक गहरी जमी बर्फ में आईटीबीपी के जवान वॉलीबॉल खेल रहे हैं। ओलों के बीच में वॉलीबॉल खेलना आसान नहीं है। जवानों के इस साहस की जमकर सराहना हो रही है।
वीडियो को देखकर लोग सहम-सहम जा रहे हैं और साहसी जवानों की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी ठंड में जवान कितनी मेहनत करते हैं? यूजर्स का कहना है कि इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारे पास सबसे फिट और मजबूत जवान हैं, जो मुश्किल से मुश्किल हालात में देश की रक्षा के लिए तत्पर हैं।