आज देहरादून में सबसे ज्यादा 1687, हरिद्वार में 582, नैनीताल में 644, पौड़ी गढ़वाल में 270, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 75, टिहरी गढ़वाल में 157, उधम सिंह नगर में 398, उत्तरकाशी में 45, चंपावत में 104, चमोली में 202, बागेश्वर में 81, अल्मोड़ा में 207 नए मामले आए सामने आए हैं।
हल्द्वानी में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान : बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए शासन की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद अब नैनीताल जिला प्रशासन ने हल्द्वानी में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। हल्द्वानी में अब शनिवार को बाजार पूर्णतः बंद रहेगा। शनिवार को सवेरे 11 बजे तक अति आवश्यकीय सेवाओं के लिए ही दुकानें खोली जाएंगी। हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट ने इसका ऐलान किया है।
आने वाले शनिवार से हल्द्वानी में बाजार बंद रहेगा। इस दौरान साप्ताहिक शनि बाजार भी बंद रहेगा। मंगलवार को सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय में इस बाबत शहर के व्यापारी, नेताओं के साथ हुई बैठक में यह फैसला उनको बता दिया गया है। शनिवार को दूध, दही, अखबार, गैस आदि सवेरे 11 बजे तक मिल सकेगा जबकि गैस, पेट्रोल, डीजल, मेडिकल आदि की दुकानें पूरे दिन खुली रहेंगी।