पुलिस का कहना है कि तीनों ओवरग्राउंड वर्करों से पूछताछ की जा रही है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस पूछताछ में कश्मीर में हिज्ब के लिए उनकी तरह ही ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर काम कर रहे युवाओं का पता लग पाएगा। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान आदिल अहमद डार, आकिब फैयाज मकरूऔर एजाज अहमद सोफी के तौर पर हुई है।