कश्मीर में हिज्बुल मॉड्‍यूल का खुलासा, 3 गिरफ्तार

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (19:12 IST)
जम्मू। कश्मीर पुलिस ने जिला अनंतनाग से आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए काम कर रहे तीन ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है।

छापामारी के दौरान इन तीनों युवकों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। ये तीनों युवक पिछले कई महीनों से जिले में हिज्ब के लिए काम कर रहे थे।

इनका काम आतंकियों तक मदद पहुंचाना और क्षेत्र के युवाओं को आतंकवाद की राह पर चलने के लिए प्रोत्साहित करना था।
 
पुलिस का कहना है कि तीनों ओवरग्राउंड वर्करों से पूछताछ की जा रही है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस पूछताछ में कश्मीर में हिज्ब के लिए उनकी तरह ही ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर काम कर रहे युवाओं का पता लग पाएगा। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान आदिल अहमद डार, आकिब फैयाज मकरूऔर एजाज अहमद सोफी के तौर पर हुई है।
 
प्राथमिक पूछताछ में इन तीनों ने यह बात स्वीकारी है कि वे हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करते थे। वे संगठन के आतंकवादियों के लिए रहने की व्यवस्था करते थे और उनका जरूरी संदेश उनके बताई जगहों तक भी पहुंचाते थे।
यही नहीं वे जिले के युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहित करते थे। पुलिस ने दावा किया है कि यह तीनों हिज्ब के सक्रिय वर्कर हैं और इनसे और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख