जायरा वसीम के साथ छेड़छाड़ पर एयर विस्तारा का स्पष्टीकरण

रविवार, 10 दिसंबर 2017 (21:19 IST)
मुंबई। ‘दंगल’ फिल्म से ख्याति पाने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ विमान में हुई कथित छेड़छाड़ को महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना करार देते हुए मामले की जांच की मांग की है। जायरा का आरोप है कि दिल्ली से मुंबई जा रहे एक विमान में उनके सहयात्री ने उनके साथ छेड़छाड़ की। विमानन कंपनी ने कहा कि वह घटना को लेकर नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को पहले ही प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप चुकी है।

घटना को लेकर चारों ओर निंदा हो रही है। इस संबंध में महाराष्ट्र पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। विमानन कंपनी विस्तारा ने भी इस संबंध में जायरा से माफी मांगी है। कंपनी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को वह ‘कतई बर्दाश्त’ नहीं करती और इस संबंध में वह भी जांच कर रही है।


कंपनी ने साथ ही कहा कि यह एक ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना' है। एयरलाइन ने साथ ही कहा कि उसके प्रबंधन दल के वरिष्ठ सदस्य जायरा से मिलने मुंबई जा रहे हैं। अभिनेत्री ने अपने साथ हुई घटना के बारे में एक लाइव वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर जानकारी दी। जायरा ने कहा कि वे दिल्ली से मुंबई जाने वाले एयर विस्तारा के विमान में यात्रा कर रही थीं तभी उनके पीछे बैठे व्यक्ति ने गलत तरीके से छूने की कोशिश की।

विस्तारा ने देर शाम जारी किए गए एक बयान में कहा कि कल रात हमारी उड़ान में जाहिरा के साथ जो दुर्भाग्यपूण घटना हुई उसे लेकर हम बेहद चिंतित हैं और हमें खेद है। हम इस पर अपना पूरा ध्यान देते रहेंगे और इस समय चल रही जांच में सभी संबंधित अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। एयरलाइन ने कहा कि उसने डीजीसीए को प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है और पुलिस को सभी जरूरी ब्योरे दे दिए हैं।

विस्तारा ने कहा कि हमारे वरिष्ठ प्रबंधन के सदस्य जाहिरा से मिलने और जांच प्रक्रिया में सहयोग की खातिर मुंबई के लिए उड़ान भर चुके हैं। जाहिरा ने वीडियो में कहा कि मैं आज दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान में यात्रा कर रही थी और मेरे पीछे अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति बैठा था जिसने दो घंटे की मेरी यात्रा को तकलीफदेह बना दिया। मैंने इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए अपने फोन में रिकॉर्ड करने की भी कोशिश की लेकिन (विमान के भीतर) केबिन की रोशनी मंद थी इसलिए मैं इसे रिकॉर्ड नहीं कर सकी। उन्होंने कहा, ‘रोशनी मद्धिम थी तो यह और ज्यादा बुरा अहसास था।

यह पांच से दस मिनट तक चलता रहा और फिर मुझे इसके बारे में पूरा यकीन हो गया। वह मेरे कंधों को कोहनी मार रहा था और लगातार अपने पैर मेरी कमर और गर्दन पर रगड़ रहा था। विमान से उतरने के तुरंत बाद रिकॉर्ड वीडियो में जायरा कई बार रोईं। जायरा ने कहा कि यह ठीक नहीं है, मैं परेशान हूं... क्या इस तरह आप लड़कियों की देखभाल करने जा रहे हैं? किसी को इस तरह का अनुभव नहीं कराना चाहिए। यह भयानक है। अगर हम खुद अपनी मदद नहीं करेंगे तो कोई भी हमारी मदद नहीं करेगा। यह सबसे खराब बात है।

’’घटना को ‘शर्मनाक’ बताते हुए महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग अध्यक्ष विजया रहतकर ने कहा कि वह मामले में नागर विमानन महानिदेशालय से विस्तृत जांच चाहती हैं। उन्होंने कहा कि आयोग महानिदेशालय को निर्देश देगा कि वह मामले की जांच कराए और शिकायत पर विस्तारा द्वारा उठाए गए कदमों की भी जांच करे। वह इस मामले की भी जांच करे कि केबिन क्रू ने विमान के भीतर अभिनेत्री की मदद क्यों नहीं की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महिला पुलिस अधिकारी को अभिनेत्री के होटल में उनका बयान दर्ज करने के लिए भेजा गया है।

सहार थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लता श्रीसत ने बताया कि उनके बयान के आधार पर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला के शील भंग करने की दृष्टि से उपयोग किया गया आपराधिक बल या हमला) और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो कानून) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि अभिनेत्री नाबालिग हैं। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं तथा विमानन कंपनी से आरोपी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए कहा है। सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय ने विमानन कंपनी से घटना पर एक रपट मांगी है।

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह घटना से ‘स्तब्ध’ हैं। उन्होंने दोषी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध/ उत्पीड़न पर प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए। दो बेटियों की मां होने के नाते, मैं जायरा के साथ जो भी हुआ उससे स्तब्ध हूं। उम्मीद है कि संबंधित प्राधिकारी कड़ी कार्रवाई करेंगे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी आरोपी सहयात्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया कि विस्तारा को आरोपी यात्री की पहचान पुलिस को मुहैया करानी चाहिए और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए। यह नहीं होना चाहिए कि यदि वह पैरों पर गिर जाए तो उसे माफ कर दें।

इससे पहले विमानन कंपनी विस्तारा एयरलाइन ने टि्वटर पर एक बयान में कहा कि वह इस शिकायत को देखेगी और ‘ऐसे व्यवहार को वह कतई बर्दाश्त’नहीं करती है। एयरलाइन ने कहा कि हमने गत रात विमान में एक अन्य यात्री के साथ जायरा वसीम के अनुभव के संबंध में खबरें देखी हैं।

हम इसकी विस्तृत जांच करा रहे हैं और हम हर तरीके से जायरा का समर्थन करेंगे। ऐसे व्यवहार को हम कतई बर्दाश्त नहीं करते हैं। बाद में विस्तारा के मुख्य रणनीति एवं वाणिज्यिक अधिकारी संजीव कपूर ने एक बयान में कहा कि हम जायरा द्वारा बताई गई घटना से भिज्ञ हैं। वह कल रात हमारी दिल्ली से मुंबई की यूके981 विमान में यात्रा कर रही थीं। हम मामले में विस्तृत जांच कर रहे हैं जिसमें जाहिरा तौर पर विमान में मौजूद कोई पुरुष यात्री शामिल है। कपूर ने कहा कि मामले को गंभीरता और विस्तृत संदर्भ में समझने के लिए हम जायरा को सेवा देने वाले अपने केबिन क्रू से बातचीत कर रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी