कार-बम की अफवाहों से लोग परेशान : आतंकी हमलों के बाद कश्मीर घाटी परेशान है, क्योंकि नरसंहार हमले के बाद ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि कुछ कारें चोरी चली गई हैं जिनका इस्तेमाल आतंकियों द्वारा कार-बम के रूप में किया जा सकता है। कोई भी इन अफवाहों को हल्के तौर पर इसलिए नहीं लेना चाहता, क्योंकि अभी तक कश्मीर 35 सालों में 200 के करीब कार बम हमलों को सहन कर चुका है और इनमें सैकड़ों की जानें जा चुकी हैं।
माहौल को दहशतजदा करने में वे अफवाहें अहम भूमिका निभा रही हैं जिनमें प्रदेश के अनेक स्थानों पर संदिग्ध आतंकियों को देखे जाने की चर्चाएं हैं। प्रदेश के प्रत्येक मुख्य कस्बे में आतंकियों को देखे जाने की सूचनाएं मिलने पर सुरक्षाबलों को कसरत करनी ही पड़ रही है। यह बात अलग है कि उनके हाथ कुछ नहीं लग रहा है, क्योंकि पाकिस्तान अपने मनोवैज्ञानिक युद्ध में आगे निकलने की कोशिश में है।