जम्मू-कश्मीर : POK भागे 7 आतंकियों पर बड़ा एक्‍शन, किश्तवाड़ में पुलिस ने कुर्क कीं संपत्तियां

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (22:08 IST)
Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पुलिस ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) भागे 7 आतंकवादियों की संपत्ति बृहस्पतिवार को कुर्क कर ली। पुलिस की एसआईयू की एक टीम ने किश्तवाड़ में विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी कमांडरों की संपत्तियों पर कार्रवाई संबंधी नोटिस लगा दिए।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन आतंकवादियों को भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की विशेष जांच इकाइयों (एसआईयू) की एक टीम ने किश्तवाड़ में विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी कमांडरों की संपत्तियों पर कार्रवाई संबंधी नोटिस लगा दिए।
ALSO READ: आतंकवाद के खिलाफ बिस्कुट बना सफल हथियार, जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा कमांडर ढेर
उन्होंने बताया कि ये सभी आतंकवादी पीओके से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद ने सात आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क किए जाने की पुष्टि की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी