जम्मू। जम्मू कश्मीर विधानसभा में उस समय हंगामा हुआ, जब भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के विधायक की मौजूदगी में पुंछ जिले में कथित रूप से आजादी के नारे लगाए जाने का मुद्दा उठाया। नेकां विधायक ने तुरन्त जवाबी हमला करते हुए कहा कि सीमा पर स्थित जिलों के लोग असल राष्ट्रवादी हैं।
भाजपा नेता पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजौरी और पुंछ के लोगों ने हर राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया है लेकिन राज्य में कुछ ताकतें सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और शांति को भंग करने का प्रयास कर रही है। नेकां के एक अन्य विधायक देवेन्द्र राणा ने दावा किया कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर के लोगों को निराश किया है।