शिवखोड़ी जा रहे UP के श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 21 की मौत, 69 घायल

सुरेश एस डुग्गर

गुरुवार, 30 मई 2024 (17:39 IST)
jammu kashmir passengers laden bus fall into deep gorge several feared dead dozens : रियासी में स्थित शिवखोड़ी धाम जा रहे यूपी के श्रद्धालुओं की यात्री बस जम्‍मू के अखनूर में गहरी खाई में गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई। 69 के करीब जख्‍मी गंभीर हालत में हैं।

जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अखनूर के टंगली मोड़ क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 21 लोगों के मारे जाने की खबर है। करीब 69 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 20 को जीएमसी जम्मू रैफर किया गया है।

150 फुट नीचे खाई में लुढ़क गई बस : अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना जिले के चौकी चोरा इलाके में तंगली मोड़ पर हुई। उन्होंने बताया कि बस लगभग 150 फुट नीचे खाई में लुढ़क गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 21 लोग मारे गए और 69 घायल हो गए। ट्रांसपोर्ट कमिशनर राजिन्‍द्र तारा सिंह ने 15 लोगों के मरने की पुष्टि की है।

तीखे मोड़ पर हुआ हादसा : जानकारी के अनुसार, बस का नंबर- यूपी 86ईसी 4078 बताया गया है। यह बस अखनूर के टंगली मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी। इस तीखे मोड़ पर सामने से आ रही एक बस के आने से हादसे वाली बस का चालक का संतुलन बिगड़ा गया और यह हादसा हो गया। बस के गिरते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। तुरंत राहत और बचाव अभियान चलाया गया।

बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला : मौके पर पहुंचे लोगों ने बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। फिर रस्सी और कुछ को पीठ पर लादकर सड़क तक पहुंचाया गया। इसके बाद घायलों को वाहनों में सवार कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सड़कों पर एंबुलेंस की आवाज गूंजती रही।

बस में लगभग 90 से अधिक यात्री सवार थे : बताया जा रहा है कि बस में लगभग 90 से अधिक यात्री सवार थे। मौके पर एसडीएम अखनूर लेखराज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थाना प्रभारी अखनूर तारिक अहमद मोके पर बचाव कार्य मे जुटे हुए हैं। वाहन तीर्थयात्रियों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के शिवखोड़ी क्षेत्र में ले जा रहा था।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी