Badrinath Yatra: 650 से अधिक यात्री बद्रीनाथ के दर्शन किए बिना ही लौटे, अधिकारियों का अनिवार्य पंजीकरण पर जोर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 28 मई 2024 (17:32 IST)
Badrinath Yatra: भगवान बद्री विशाल (Lord Badri Vishal) के दर्शन के लिए आए 650 से अधिक श्रद्धालु दर्शन किए बिना ही वापस लौट गए हैं। बिना पंजीकरण (registration) के पहुंचे इन यात्रियों को चमोली जिले की सीमा से ही वापस भेज दिया गया। गोपेश्वर (उत्तराखंड) के अधिकारियों ने यहां बताया कि चारधामों के दर्शन के लिए पंजीकरण अनिवार्य है लेकिन ये यात्री पंजीकरण के बिना ही बद्रीनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे।

ALSO READ: Chardham Yatra : यमुनोत्री में शुरू हुई यात्रा, केदारनाथ के यात्रियों के लिए उत्तराखंड पुलिस ने की अपील
 
गौचर 'चेकपोस्ट' से ही वापस कर दिया : उन्होंने बताया कि चमोली पुलिस ने जिले की सीमा पर बनी गौचर 'चेकपोस्ट' से ही उन्हें वापस कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक पिछले 10 दिनों में बद्रीनाथ आने वाले 120 वाहनों को गौचर 'चेकपोस्ट' से वापस कर दिया गया क्योंकि इनमें सवार 650 से अधिक यात्रियों का पंजीकरण नहीं था। इसी अवधि में बिना पंजीकरण सवारियों को ले जाने वाले 5 वाहन मालिकों के विरुद्ध भी पुलिस ने कार्रवाई की।

ALSO READ: Kaidarnath Yatra 2024: जानिए कैसे पहुंचे केदारनाथ धाम
 
भगवान बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खुले थे और पहले पखवाड़े में ही 2 लाख 77 हजार से अधिक तीर्थयात्री बद्रीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। औसतन बीस हजार से अधिक तीर्थयात्री रोजाना बद्रीनाथ पहुंच रहे हैं। चमोली पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री पंजीकरण कराने के बाद ही यात्रा पर आएं । उसने कहा कि बिना पंजीकरण के जिले में आ रहे वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी