सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन टॉप कमांडरों को किया ढेर, इलाके को घेरा, सर्च अभियान जारी

सुरेश डुग्गर

बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (08:55 IST)
श्रीनगर। कश्मीर के श्रीनगर फतेहकदल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे जा चुके हैं। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुआ है।


मुठभेड़ में शहीद हुआ पुलिसकर्मी जम्मू संभाग के रियासी जिले का रहने वाला था। उसकी पहचान कमल कुमार के रूप में की गई है। इसके बाद अधिकारियों ने स्कूल बंद करा दिए और इंटरनेट सेवा रोक दी।

मारे गए आतंकियों की पहचान फय्याज, बांगरू और रईस के रूप में हुई है। रईस उस घर के मालिक का बेटा था, जहां यह मुठभेड़ हुई। तीनों लश्कर के टॉप के आतंकी कमांडर थे। जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू की तो उसने एक मुठभेड़ का रूप ले लिया।

सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने आतंकियों के खिलाफ ऑपेरशन शुरू किया और महज आधे घंटे के भीतर तीनों को मार गिराया। इस कार्रवाई में पुलिस के तीन जवान घायल हुए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी