5 घंटे के भीतर 7 आतंकी हमलों से दहला कश्मीर

बुधवार, 14 जून 2017 (00:30 IST)
श्रीनगर। मंगलवार को देर शाम लगातार 7 आतंकी हमलों से कश्मीर घाटी हिल उठी। इस हमले में सीआरपीएफ के 13 जवान घायल हुए हैं। घायलों में एक जवान की हालत काफी गंभीर है। त्रास में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में 10 जवान घायल हुए हैं। यहां पर आतंकियों ने ग्रैनेड फेंके। इन हमलों की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद, अल उम मुजाहिदीन ने ली है।
 
कश्मीर में पहला हमला 6 से 7 बजे हुआ जबकि अंतिम सातवां हमला रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ। सेना की तरफ से अभी तक इन हमलों की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पता चला है कि आतंकियों ने त्राल में सीआरपीएफ कैंप को अपना निशाना बनाकर ग्रैनेड फेंके। इस हमले में अभी तक 10 जवानों के घायल होने की जानकारी मिली है।
उत्तरी कश्मीर में भारतीय सेना के आरआर कैंप को भी निशाना बनाया। पुलवाया में सीआरपी कैंप हमला करने के अलावा आतंकवादियों ने एक पुलिस थाने पर भी हमला किया। यही नहीं, अनंतनाग में आ‍तंकियों ने हाईकोर्ट के रिटायर जज मुजफ्फर के बंगले पर धावा बोला यहां पर दो पुलिसकर्मियों को जख्मी करके 4 रायफल ले जाने में कामयाब हुए। आतंकियों ने सोपोर में भी हमला किया है। (वेबदुनिया न्यूज)  

वेबदुनिया पर पढ़ें