कश्मीर में लखवी के भानजे समेत 24 घंटों में 6 आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर

शनिवार, 18 नवंबर 2017 (20:48 IST)
श्रीनगर। कश्मीर वादी के बांडीपोरा के हाजिन में मुंबई हमले के दोषी आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी के भानजे सहित पांच आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इससे पहले कल रात को भी आईएस से संबंध रखने वाले एक आतंकी को मार गिराया गया था। मुठभेड़ स्थल पर अभी भी दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की खबर थी। आज की इस मुठभेड़ में एक गरुड़ कमांडो शहीद हो गया है और दो जवान जख्मी हो गए हैं जबकि कल जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया था।
 
आईजी कश्मीर मुनीर खान से मिली जानकारी के मुताबिक इस इलाके में पांच से 7 आतंकियों के होने की खबर थी। ये आतंकी यहां एक घर में छिपे हुए थे। इस बात की जानकारी जैसे ही सुरक्षाबलों को मिली, आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। मारे गए पांचों आतंकियों के लश्कर-ए-तैयबा से संबंध बताए जा रहे हैं।
 
बांडीपोरा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है क्योंकि मारे जाने वाले आतंकियों में मुंबई हमले के दोषी आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी का भानजा भी शामिल है। याद रहे कुछ दिन पहले मसूद अजहर क भतीजे को भी मार गिराया गया था। बांडीपोरा के हाजिन इलाके के चांदगीर मुहल्ले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। 
 
बताया जा रहा है कि इलाके में अभी दो और आतंकी छिपे हुए हैं। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन अभी जारी है, वहीं मुठभेड़ में वायुसेना गरुड़ का एक कमांडो शहीद हो गया है और दो जवान घायल हुए हैं।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को जिले में हाजिन इलाके के चंदरगीर गांव में आतंकियों के होने की खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों के तलाशी दल पर गोलीबारी की। जिसके बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया।
 
इससे पहले बड़गाम जिले में पुलिस ने बड़े हमले की साजिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आतंकियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं। दरअसल, पुलिस को इलाके में आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने नाका लगाकर इलाके को घेर लिया। नाकेबंदी के दौरान पुलिस को देखकर आतंकी बाइक के जरिए वहां से भागने लगे। लेकिन, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया।
 
याद है आतंकियों ने एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। शुक्रवार को आतंकियों ने जाकूरा इलाके में एक पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। आतंकवादियों के इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि इस हमले में एक अन्य घायल हो भी गया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को श्रीनगर के इलाके जकूरा में आतंकियों के साथ हुई गोलीबारी में एक आतंकी को पकड़ लिया गया है। जबकि दो आतंकी वहां से भाग निकले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आतंकियों की तलाश जकूरा क्षेत्र में जारी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें