जापानी फुटबॉल टीम के मैनेजर ने जीत लिया दिल, आनंद महिंद्रा भी नहीं रोक पाए खुद को तारीफ से, देखिए तस्‍वीर

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (16:11 IST)
आनंद महिंद्रा अक्‍सर सोशल मीडिया खासतौर से ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं। वे हर बार कुछ नया ऐसा वायरल कंटेंट पोस्‍ट करते हैं कि मीडिया में उसकी खबरें बन जाती हैं।

हर बार की तरह इस बार भी उन्‍होंने ऐसा ही कुछ किया है। इस बार उन्‍होंने जापान फुटबॉल टीम के मैनेजर की एक तस्‍वीर शेयर की है। जिनका नाम है Hajime Moriyasu.

दरअसल, Hajime Moriyasu  अपनी टीम की क्रोएशिया के हाथों हार के बाद स्‍टेडियम में मौजूद फैंस का अभिवादन कर रहे हैं। झुककर जिस तरह से वे लोगों का अभिवादन कर रहे हैं, उसने सबका दिल जीत लिया है।

Just two words to describe this: Dignity. Grace.
(Team Japan manager Hajime Moriyasu bowing to fans in gratitude) pic.twitter.com/wH2rNMhZ2A

— anand mahindra (@anandmahindra) December 6, 2022
इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, "Just two words to describe this: Dignity. Grace.

इस तस्‍वीर को डिस्‍क्राइब करने के लिए दो शब्‍द काफी है डिग्‍निटी और ग्रेस। जापानी टीम के मैनेजर की इस तस्‍वीर की काफी प्रशंसा हो रही है। सोशल मीडिया में तो यह तस्‍वीर वायरल हो गई है। लोग इसके लिए तरह तरह के कमेंट कर जापान के कल्‍चर और विनम्रता की तारीफ कर रहे हैं।

कोई इसे जापान की संस्‍कृति बता रहा है तो कोई कह रहा है कि विनम्रता जापानी लोगों से सीखना चाहिए। आनंद महिंद्रा के इस शेयर को कई बार रीट्वीट किया गया और लाइक्‍स मिल हैं।

रोहित गर्ग ने कहा, बहुत कुछ सीखा जा सकता है इस तस्‍वीर से। आशुतोष पाण्‍डेय ने लिखा, बहुत ही विनम्र भाव, हमारी क्रिकेट टीम के लोगों को इनसे कुछ सीखना चाहिए। रोहित डडवाल ने लिखा, हम जापानियों से बहुत कुछ सीख सकते हैं। हिमांशु बारिया ने लिखा, यह वो तस्‍वीर है जिसमें शब्‍दों से नहीं एक्‍शन कर के सीखा जा सकता।एक यूजर ने लिखा, किसी को मान-सम्‍मान देना क्‍या होता है यह जापानी नागरिकों से सीखना चाहिए।
Edited: By Navin Rangiyal/ twitter

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी