जाट आंदोलन से हजारों ट्रेनों का संचालन प्रभावित

रविवार, 21 फ़रवरी 2016 (17:41 IST)
नई दिल्ली। जाट आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ से रेलवे परिसंपत्ति को भारी पैमाने पर नुकसान हुआ है और साथ ही अब तक करीब 1,000 ट्रेनों के संचालन पर व्यापक असर पड़ा है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि जाट आंदोलन की वजह से रविवार को लंबी दूरी की 736 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें और 128 पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह या बीच के स्टेशनों तक रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा 105 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया।
 
उन्होंने बताया कि दिल्ली-पानीपत-अंबाला-जम्मू तवी, दिल्ली-रोहतक-बठिंडा और दिल्ली-रेवाडी-जयपुर मार्ग पर रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दिल्ली-रेवाड़ी-जयपुर मार्ग पर रेल यातायात शनिवार से ही बंद है।
 
आंदोलनकारियों ने 10 रेलवे स्टेशनों में आग लगा दी तथा 2 इंजनों को क्षतिग्रस्त करने के साथ 2 ट्रैक मशीनों को नष्ट कर दिया है। इसके अलावा बहुत से स्थानों पर रेल पटरियों को उखाड़ दिया गया। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें