नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में शनिवार को जमकर बारिश हुई। खराब मौसम के कारण दिल्ली आने वाली 35 उड़ानों के रूट बदलने पड़े, जबकि कई उड़ानों में देरी हुई। दिल्ली में ब्लू व रेड लाइन मेट्रो सेवा और करीब आधा दर्जन ट्रेनें भी प्रभावित हुईं।
दिल्ली में बिगड़ा मौसम : राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार शाम 96 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से अंधड़ आया, जिसके कारण विमानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा, दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बाधित हुईं और आंधी के चलते कई पेड़ उखड़ गए। मौसम विभाग ने आज भी आंधी और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
17 राज्यों में हो सकती है बारिश : मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। (भाषा)