ट्राई के 4जी स्पीड टेस्ट में रिलायंस जियो अव्वल

मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (12:58 IST)
नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के 4जी गति टेस्ट में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो क्षेत्र की अन्य कंपनियों के मुकाबले लगातार सातवें महीने अव्वल बनी रही।
 
ट्राई के मंगलवार को जुलाई माह के गति टेस्ट के जारी आंकड़ों के अनुसार जियो की गति 18.331 एमबीपीएस रही। दूसरे नंबर पर वोडा फोन 9.325 एमबीपीएस के साथ रही। एयरटेल का तीसरा स्थान रहा उसकी गति 9.266 एमबीपीएस थी। आइडिया की गति 8.833 एमबीपीएस थी।
 
गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने सोमवार को ही अपना एक साल पूरा किया है। एक साल के दौरान कंपनी ने कई विश्व कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जियो पिछले साल पांच सितंबर को दूरसंचार क्षेत्र में उतरी थी। कंपनी ने एक साल के दौरान साढ़े बारह करोड़ से अधिक उपभोक्ता बनाए। 
 
कंपनी ने केवल 170 दिनों में दस करोड़ उपभोक्ता अपने साथ जोड़े और प्रति सेकंड औसतन सात ग्राहक उसके साथ जुड़े। कंपनी ने अपनी 4जी सेवा के लिऐ उपभोक्ताओं को मुफ्त में मोबाइल सेट देने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी तीन साल के लिए 1500 रुपए जमानत राशि के रूप में लेगी जिसे बाद में लौटा दिया जाएगा। इस फोन की बुकिंग 24 अगस्त को शुरू हुई थी और 60 लाख उपभोक्ता बुकिंग करा चुके हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें