Jio calls and internet service in Silkyara tunnel: दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने सिल्क्यारा (Silkyara) में क्षतिग्रस्त सुरंग के अंदर 12 घंटे के अंदर कॉल और इंटरनेट सेवा (calls and internet service) शुरू कर दी है। इससे उसमें फंसे 41 श्रमिकों (41 workers)के बचाव कार्य में मदद मिलेगी।
कंपनी ने कहा कि कोई भी वाहन पहाड़ी स्थान पर नहीं जा सकता है। वहां कोई खंभा और बिजली नहीं है और साथ ही कोई फाइबर कनेक्टिविटी भी नहीं है। उसके अनुसार इन सभी चुनौतियों पर काबू पा लिया गया है और जरूरी कनेक्टिविटी बहाल कर दी गई है। निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक 12 नवंबर को भूस्खलन के बाद निर्माणाधीन सिल्क्यारा-बारकोट सुरंग का एक हिस्सा धंसने के बाद से उसके अंदर फंसे हुए हैं।(भाषा)