कपिल सिब्बल का जितिन प्रसाद से सवाल, क्‍या उन्‍हें BJP से मिलेगा 'प्रसाद', मिला यह जवाब

गुरुवार, 10 जून 2021 (13:59 IST)
नई दिल्ली। राहुल गांधी के करीबी जितिन प्रसाद के बुधवार को अचानक भाजपा में शामिल होने से दिग्गज कांग्रेस नेता भी स्तब्ध है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने जितिन प्रसाद से सवाल किया कि क्‍या उन्‍हें BJP से मिलेगा 'प्रसाद' या यूपी चुनाव के लिए फंसाया गया। हालांकि जितिन प्रसाद ने उन्हें इस बात का शालिनता के साथ जवाब दिया।
 
कपिल सिब्‍बल ने ट्वीट पहले लिखा है- जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हुए। इसके बाद उन्‍होंने लिखा, 'सवाल यह उठता है कि क्‍या उन्‍हें बीजेपी की ओर से 'प्रसाद' मिलेगा या उन्‍हें बस यूपी चुनाव के लिए फंसाया गया है? ऐसे मामलों में अगर विचाधारा मायने नहीं रखती तो बदलाव आसान होता है।'
 

Jitin Prasada
Joins BJP

The question is will he get “ prasada “ from BJP or is he just a ‘catch’ for UP elections ?

In such deals if ‘ideology’ doesn’t matter changeover is easy

— Kapil Sibal (@KapilSibal) June 10, 2021
इस पर जितिन प्रसाद ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि उनका परिवार 3 पीढ़ियों से कांग्रेस की सेवा कर रहा है, ऐसे में उनके लिए यह फैसला आसान नहीं था।
 

I won't make a comment, everyone is free to criticise. Those who have a small mindset, remain small. I'll receive everyone's criticism as 'prasad'. I believe that my decision is right & in country's interest: BJP leader Jitin Prasada, on MP Congress' tweet that was deleted later pic.twitter.com/FHMFTnPHLB

— ANI (@ANI) June 10, 2021
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति आलोचना के लिए स्वतंत्र हैं। मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा। जिनका माइंडसेट छोटा है, छोटा ही रहेगा। मुझे भरोसा है कि मेरा फैसला सही है और राष्‍ट्रहित में हैं। 

बताया जा रहा है कि प्रसाद पिछले काफी समय से यूपी कांग्रेस के नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। यह भी कहा जा रहा है कि जितिन बहुत पहले भाजपा में शामिल हो जाते, लेकिन प्रियंका गांधी के हस्तक्षेप के चलते रुक गए थे। यूपी में पहले से ही कमजोर चल रही कांग्रेस जितिन के भाजपा में जाने से और कमजोर होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी