सुंदरम ने कहा कि भूधंसाव से प्रभावित भवनों का सर्वे किया जा रहा है। असुरक्षित भवनों से लोगों को अस्थायी तौर पर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को तत्कालिक तौर पर 1.5 लाख की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है, जिसमें 50 हजार रुपए घर शिफ्ट करने तथा एक लाख रुपए आपदा राहत मद से एडवांस में उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि बाद में एडजस्ट किया जाएगा।
उन्होंने हितधारकों एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठक करते हुए स्पष्ट किया कि भूधंसाव से जो भी यहां पर प्रभावित हुए है, उनको बाजार दर पर मुआवजा दिया जाएगा। बाजार दर हितधारकों के सुझाव लेकर और जनहित में ही तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानीय लोगों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।