'वेबदुनिया' ने भी अपनी खबर में पहले ही बताया था कि अमित शाह महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के विधानसभा चुनाव तक पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे लेकिन पार्टी रोममर्रा के कामकाज के लिए किसी को कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है, जिसमें जेपी नड्डा का नाम सबसे आगे था।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहले ही अध्यक्ष पद छोड़ने कि इच्छा जाहिर कर चुके थे लेकिन संसदीय बोर्ड चाहता था कि शाह आगामी राज्यों के विधानसभा चुनाव तक पार्टी के अध्यक्ष बने रहे, जिसके बाद आज संसदीय बोर्ड ने कार्यकारी अध्यक्ष के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है।