काबा के इमाम ने कहा- हिन्दुस्तान के मुसलमान रहते हैं प्यार-मुहब्बत भरे माहौल में

सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (15:25 IST)
देश में ‘असहिष्णुता’ को लेकर समय-समय पर उठने वाले गुबार के बीच पवित्र धर्मस्थल काबा शरीफ के इमाम शेख सालेह बिन मुहम्मद बिन इब्राहीम आल-ए-तालिब ने कहा है कि हिन्दुस्तान के मुसलमान दूसरे तमाम धर्मो के लोगों के साथ मिलजुलकर प्यार और मुहब्बत के माहौल में जिंदगी गुजार रहे हैं।
शेख सालेह ने कल रात ‘इस्लाम और विश्व शांति’ विषय पर यहां आयोजित अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि दुनिया में मुसलमानों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी हिन्दुस्तान में रहती है और यहां मुसलमान दूसरे तमाम धर्मो को मानने वाले लोगों के साथ मिलजुलकर प्यार और मुहब्बत के माहौल में जीवन बिता रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि हजरत मुहम्मद साहब ने मुसलमानों के साथ ही नहीं, बल्कि दूसरे धर्मो के लोगों के साथ जैसा मानवीय बर्ताव किया वह उनकी जीवन का एक अहम हिस्सा है। आज जरूरत इस बात की है कि पूरी दुनिया के मुसलमान मुहम्मद साहब के जीवन और आदर्श को अमल में लाएं। मुसलमानों से अपील है कि वे समाजसेवा की तरफ भी खासतौर पर ध्यान दें।
 
इमाम काबा ने दुनिया में फैली अशान्ति पर फिक्र जाहिर करते हुए कहा कि कई देशों में धर्म के नाम पर बेगुनाहों की हत्या की जा रही है। पूरी दुनिया आतंकवाद से जूझ रही है। कुरान शरीफ में अल्लाह ने फरमाया है कि अगर कोई इंसान किसी बेकुसूर इंसान की हत्या करता है तो यह दुनिया के सभी लोगों का कत्ल करने के बराबर है।
 
ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी ने सम्मेलन के अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि इस्लाम दहशतगर्दी और इस तरह के कार्यो में संलिप्त लोगों के बिल्कुल खिलाफ है। इससे पहले इमाम काबा के लखनऊ आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने ऐशबाग ईदगाह में मगरिब की नमाज भी पढ़ाई। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें