कैलाश विजयवर्गीय ने किया ऐलान, जिस बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं, उसके अध्‍यक्ष को 51 हजार इनाम

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (17:53 IST)
बीजेपी नेता और राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का फिर से एक बयान सुर्खियों में हैं। उन्‍होंने कुछ ऐसा कह दिया है कि मध्‍यप्रदेश के चुनावी रण में घमासान मचा हुआ है। अपने बयान से कैलाश सोशल मीडिया के निशाने पर भी आ गए हैं। दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय एक वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि जिस बूथ से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा वहां वे 51 हज़ार रुपए देंगे। उन्‍होंने कहा कि मैं कांग्रेस की तरह साड़ी फाड़ी की फोकट बात नहीं करता। 

चुनाव जीतने की @KailashOnline की नई रणनीति, 'जिस पोलिंग बूथ से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा उस बूथ के अध्यक्ष को ₹51000 का इनाम दूंगा।'
pic.twitter.com/ysHRJZ8Luw

— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) October 6, 2023
कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि जिस पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, वहां के बूथ अध्यक्ष को 51 हजार रुपए का ईनाम में देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह भोपाल से एक फोन करेंगे और इंदौर में काम हो जाएगा।

बता दें कि भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की विधानसभा क्षेत्र 1 से चुनावी मैदान में हैं। उनके सामने कांग्रेस के संजय शुक्‍ला को उतारा गया है। लेकिन टिकट मिलने के बाद से ही कैलाश विजयवर्गीय लगातार अपने बयानों से खबरों में बने हुए हैं।

क्‍या कहा विजयवर्गीय ने : भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा 'मैं घोषणा करता हूं कि इंदौर-1 विधानसभा सीट के जिस पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, वहां के पोलिंग अध्यक्ष को 51 हजार का इनाम दिया जाएगा। इसलिए आप सब प्रयास कीजिए कि कांग्रेस को वोट न मिले।

मैं फोकट की बात नहीं करता :  कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं फोकट की बात नहीं करता हूं, इंदौर में जहां-जहां से चुनाव जीता हूं, वहां का विकास आप देख सकते हैं। मेरा यह प्रयास रहेगा कि इंदौर को उठाकर इंदौर-1 में लेकर आ जाऊं।

एक फोन पर होगा काम : इतना ही नहीं, विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर-1 को अब विकास के मामले में आगे लाना है। मैं भोपाल में बैठकर इशारा करूंगा तो यहां आपका काम हो जाएगा। यहां के कार्यकर्ता और पार्षद बहुत अच्छे हैं, सबको मिलकर काम करना है, आपको खाली नहीं बैठने दिया जाएगा, काम मिलेगा।

बयान कैसे-कैसे : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अब तक अपने बयानों से खबरों में बने हुए हैं। इसके पहले 3 अक्टूबर की शाम विधानसभा एक में बीजेपी मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था— मैं इस विधानसभा से उम्मीदवार घोषित हुआ हूं अफसरों की नींद उड़ गई है। अब तक मध्यप्रदेश में ऐसा कोई अफसर पैदा नहीं हुआ जो उनका काम न कर के दे।

ठिकाने लगा दूंगा : कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था- मैं विधानसभा एक से ही नहीं बल्कि पूरे इंदौर से नशा और पाउडर बेचने वालों को ठिकाने लगा दूंगा। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब से मेरा टिकट हुआ है अफसरों की नींद उड़ गई है। कुछ साल मध्यप्रदेश के बाहर था, इसलिए दखल नहीं देता था, लेकिन अब वापस आ गया हूं।

इसलिए दखल नहीं देता था : अपने चुनावी संपर्क के दौरान इसके पहले कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था— मैं 10-12 साल से इंदौर से बाहर था इसीलिए कोई इंदौर में कोई दखल नहीं देता था। लेकिन अब मैं इंदौर वापस आ गया हूं।
Edited by Navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी