RBI ने नहीं बदली रेपो दर, कांग्रेस बोली- कमरतोड़ महंगाई ने बढ़ाई चिंता

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (11:42 IST)
RBI repo rate : कांग्रेस ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किए जाने के बाद दावा किया कि यह इस बात का परिचायक है कि करोड़ों परिवार कमरतोड़ महंगाई के चलते बहुत मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा है।

ALSO READ: RBI ने लगातार चौथी बार नहीं बदली रेपो दर, नहीं बढ़ेगी EMI
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा कि आरबीआई ने रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखी है। इसका सीधा मतलब यह है कि मुद्रास्फीति पर चिंताएं गंभीर बनी हुई हैं। 47 महीनों से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आरबीआई के 4 प्रतिशत के मध्यम अवधि के लक्ष्य से काफी ऊपर बना हुआ है। अगस्त 2023 में सीपीआई 6.83 प्रतिशत थी।
 
उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेरोकटोक वृद्धि के कारण करोड़ों परिवारों को होने वाली वास्तविक कठिनाइयों से पर्दा उठाता है।
 

The RBI has maintained the Repo Rate — the interest rate it charges for borrowings by commercial banks from it — at 6.5%.

This simply means that concerns on inflation continue to be serious. For 47 months, the Consumer Price Index(CPI) has remained well over the RBI's own…

— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 6, 2023
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को लगातार चौथी बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। इससे पहले, मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए पिछले साल मई से लेकर कुल छह बार में रेपो दर में 2.50 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी।
 
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि हमारा मुद्रास्फीति का लक्ष्य 2 से 6 प्रतिशत नहीं, 4 प्रतिशत है। हम मुद्रास्फीति लक्ष्य को लेकर सजग हैं।
 
शीर्ष बैंक को उम्मीद है कि 2023-24 में खुदरा मुद्रास्फीति 5.4 प्रतिशत रहेगी। सब्जियों की कीमत कम होने और रसोई गैस सिलेंडर के दाम में घटने से निकट भविष्य में मुद्रास्फीति में नरमी आएगी।
Edited by : Nrapendra Gutpa

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी